शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

पहली पंक्ति की सीट के लिए देने पड़ेगें 1400 रुपए

पहली पंक्ति की सीट के लिए देने पड़ेगें 1400 रुपए

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। हवाई यात्रा करने वाले लोगों को अब प्लेन में अपनी पसंद की सीट लेने के लिए एक्सट्रा रकम देनी होगी। यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।
ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि अब प्लेन में कोई भी पसंद की सीट फ्री नहीं मिलेगी। केवल इंडिगो एयरलाइंस ने ही यह शुल्क बढ़ाया है। विमान में पहली लाइन की सीट की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इसलिए इसे ही सबसे ज्यादा महंगा किया गया है।
एयरलाइंस के किसी भी प्लेन में पहली पंक्ति की सीट लेने के लिए पहले 750 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 1400 रुपए देने पड़ रहे हैं। यानी पसंद से पहली लाइन की सीट लेने को सबसे ज्यादा महंगा कर दिया गया है।
इसी तरह विमान की इमरजेंसी सीट जिसमें थोड़ी ज्यादा जगह मिलती है उसका शुल्क भी 600 से बढ़ाकर 1050 रुपए कर दिया गया है। दूसरी और तीसरी लाइन की सीट का शुल्क 200 से बढ़ाकर 280 रुपए किया गया है। इस महीने से पहले तक बीच वाली सीट हमेशा फ्री होती थी। लेकिन अब इसके लिए भी शुल्क तय कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...