गुरुवार, 18 जनवरी 2024

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार की ओर से गन्ना किसानों को नए साल का तोहफा देते हुए गन्ने के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ोतरी के निर्णय के साथ कैबिनेट बैठक में कई अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। बृहस्पतिवार को हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में बीजेपी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को मूल्य बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है। योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के साथ कई अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। 
कैबिनेट की ओर से गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। गन्ना मूल्य में यह बढ़ोतरी तीन श्रेणियां में की जाएगी। मौजूदा समय में चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को 350 रुपए प्रति कुंतल का मूल्य दिया जा रहा है। योगी सरकार की ओर से की गई 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी के बाद अब किसानों को 370 रुपए प्रति कुंटल का मूल्य दिया जाएगा। गन्ना मंत्री की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अगेती श्रेणी के गन्ना मूल्य को बढ़ोतरी कर 370 रुपए कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...