मंगलवार, 16 जनवरी 2024

सीएम ने दीवार पर बीजेपी का 'चुनाव चिन्ह' उकेरा

सीएम ने दीवार पर बीजेपी का 'चुनाव चिन्ह' उकेरा

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का पीएम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंटर बनने से भी गुरेज नहीं किया है। गोरखपुर में आयोजित दीवार लेखन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीवार पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल उकेरा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दीवार लेखन कार्यक्रम में शामिल होकर दीवार पर लेखन कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल उकेरा है। एक सिद्धहस्त पेंटर की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमल का फूल बनाकर अपनी पेंटिंग का नमूना आम जनमानस के समक्ष पेश किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपनी बात कहने में किसी को तनिक भी संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लोगों की दशा और दिशा लगातार सुधर रही है। उन्होंने नारा दिया कि अब की बार मोदी सरकार 400 के पार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...