सोमवार, 1 जनवरी 2024

नववर्ष: गुजरात के नाम बना नया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

नववर्ष: गुजरात के नाम बना नया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

इकबाल अंसारी 
गांधीनगर। नए साल के आगाज के साथ ही गुजरात के नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। यहां 108 अलग-अलग जगहों पर 4 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है। सबसे ज्यादा लोगों के एक साथ सूर्य नमस्कार करने से गुजरात का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
मोढेरा सूर्य मंदिर गुजरात के पाटन नामक स्थान से 30 किलोमीटर दक्षिण की ओर मोढेरा गांव में निर्मित है। यह सूर्य मन्दिर विलक्षण स्थापत्य और शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। इस मंदिर में नए साल की पहली सुबह के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ।
जानकारी के मुताबिक अकेले मोढेरा सूर्य मंदिर में ही 2 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान अब तक किसी भी देश के पास सूर्य नमस्कार को लेकर कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन गुजरात की वजह से ये रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है। राज्यभर में 108 अलग-अलग जगहों पर सूर्य नमस्कार किया गया जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर गुजरात की तारीफ करते हुए कहा,  गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ 2024 का स्वागत किया। उन्होंने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारी संस्कृति में 108 अंक का विशेष महत्व है। आयोजन स्थलों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां कई लोग शामिल हुए। यह वास्तव में योग और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है। मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। फायदे बहुत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...