शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

यूपी दिवस को मनाने के संबंध में बैठक आयोजित

यूपी दिवस को मनाने के संबंध में बैठक आयोजित 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में 24-26 जनवरी, 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 24-26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसकी थीम ‘‘उत्तर प्रदेष की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’है। इस अवसर पर निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड सो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालयों में साफ-सफाई, लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि आम जनता केन्द्र सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शनी लगायेंगे तथा उसका प्रचार-प्रसार करेगें तथा स्वयं उपस्थित भी रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, उप निदेशक पर्यटन अपराजिता सिंह सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...