गुरुवार, 18 जनवरी 2024

पीएम द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया

पीएम द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बन रहे मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी इस मौके पर लॉन्च की है। 
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के अलावा दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक की भी लांचिंग की है। जारी किए गए डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर एवं चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी के अलावा सूर्य, सरयू नदी और श्री राम मंदिर के आसपास की मूर्तियों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा टिकटों की जो पुस्तक जारी की गई है, उनमें आधा दर्जन टिकट शामिल है। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायू एवं केवटराज के अलावा मां शबरी पर जारी डाक टिकट भी शामिल है। 
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संबोधन में कहा है कि आज राम मंदिर से जुड़े 6 स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। साथ ही प्रभु श्री राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी किए गए हैं, उनका एक एल्बम भी लॉन्च किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...