शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

महाकुंभ-2025 हैकथॉन का आयोजन: प्राधिकरण

महाकुंभ-2025 हैकथॉन का आयोजन: प्राधिकरण 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के कुशल प्रबंधन को और अधिक प्रभावी एवं तकनीकी नवाचारों को शामिल करने के उद्देश्य से प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद आई के सहयोग से महाकुंभ-2025 हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। हर थीम में बेस्ट सोल्यूशन देने वाली टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। स्वीकृत समाधानों को प्रारंभिक वित्त पोषित किया जाएगा और मेला प्राधिकरण द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा।
महाकुंभ 2025 के कुशल प्रबंधन को और अधिक प्रभावी एवं तकनीकी नवाचारों को जोडते हुए अत्याधुनिक बनाने के दृष्टिगत प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ITA) के सहयोग से, महाकुंभ 2025 हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सभी राष्ट्रीय संस्थानों और अन्य प्रसिद्ध संस्थानों / कॉलेजों के छात्रों को प्रतिभाग करने का एक असाधारण अवसर मिलेगा।
इस हैकथॉन के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन से जुड़े सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों के टेक्नालाजिकल सोल्यूशन देने का अवसर इन छात्रों को मिलेगा। शुरुआत में तीन विषयों की पहचान की गई है जिनसे जुडी समस्याओं के समाधान के लिए यह बच्चे अपने-अपने सोल्यूशन पर काम करेंगे।
सिक्योरिटी एंड सर्विलांस (सुरक्षा और निगरानी)
एक्सटेंडेड रियलटी (एक्सआर) सोल्यूशन फार एक्सपीरियेंशियल कुंभ
मॉनिटरिंग इन्वेंट्री, फॅसिल्टीज एण्ड यूटिलिटी।
इस हैकथॉन में प्रतिभाग कर रहे छात्र इन समस्याओं का टेक्नालाजिकल सोल्यूशन देंगे तथा हर थीम में बेस्ट सोल्यूशन देने वाली टीम को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। इस हैकथॉन का पंजीकरण शीघ्र ही प्रारंभ होगा तथा फरवरी 2024 से शार्टलिस्ट टीम के 2-3 मेंबर को यहां आकर माघ मेले 2024 में प्रतिभाग करते हुए उपयोगी डेटा कलेक्ट करने तथा माघ मेले में हो रहे कार्यों का अनुभव कराया जाएगा। कोडिंग पीरियड 1-15 मार्च 2024 तक चलेगा तथा फाइनल इवैल्यूएशन 15-20 मार्च के बीच किया जाएगा। हर टीम शिर्फ किसी एक थीम पर ही कार्य कर सकेगी एवं उसका साइज 4-6 मेम्बर तक हो सकता है।
मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने बताया कि महाकुंभ 2025 के लिए, सामान्य दिशा पारंपरिक समाधानों के साथ प्रौद्योगिकी का मिश्रण करना है। इसलिए कुंभ मेले के दौरान आने वाली सुरक्षा, निगरानी, गतिशीलता, भीड़ प्रबंधन, एक्सटेंडेड रियलटी (एक्सआर) सोल्यूशन एवं सेवा स्तर बेचमार्किंग चुनौतियों के लिए नवीन तकनीकी समाधान प्राप्त करने के लिए इस हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। स्वीकृत समाधानों को प्रारंभिक वित्त पोषित किया जाएगा और मेला प्राधिकरण द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...