बुधवार, 24 जनवरी 2024

16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया

16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। एक बार फिर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया है। इस आह्वान में भारतीय किसान यूनियन के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन शामिल हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी के दिन किसान, मजदूर, दुकानदार और ट्रांसपोर्टरों को हड़ताल रखने की अपील की गई है।

किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें

राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान के साथ किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानदारों से दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। टिकैत ने कहा कि लोगों से अपील है कि वे शहरों में खरीददारी करने न आयें। इसके अलावा हम ट्रांसपोर्टरों से भी अनुरोध करेंगे कि वे भारत बंद आह्वान में शामिल हों और उस दिन अपना काम बंद रखें। टिकैत ने कहा कि,  हम MSP गारंटी, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाएंगे। साथ ही ट्रांसपोर्टरों का भी मुद्दा उठाया जाएगा।

किसान आंदोलन कर चुके हैं राकेश टिकैत

जून, 2020 में जब केंद्र सरकार तीन नये कृषि क़ानूनों को लेकर आई थी तो इन क़ानूनों ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। पंजाब, हरियाणा-यूपी और अन्य राज्यों के किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल दिया था। किसाओं का यह आंदोलन 2020 से 2021 तक चला। जब सरकार पीछे हटी और कृषि क़ानूनों को वापस लिया तब जाके किसान दिल्ली से हटे थे। इस दौरान कई किसानों की जान भी चली गई थी। किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के साथ राकेश टिकैत और कई अन्य किसान संगठन मुख्य रूप से शामिल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...