मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

गाजियाबाद का नाम बदला, रातोंरात लगें पोस्टर

गाजियाबाद का नाम बदला, रातोंरात लगें पोस्टर
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के नाम को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। इस बार हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने गाजियाबाद नाम लिखे सभी बोर्डों पर दूधेश्वर नगर का पंपलेट चिपका दिया है। कहा है कि इस जिले की पहचान बाबा दूधेश्वर नाथ के नाम से है। इसलिए जिले का नाम दूधेश्वर नगर होना चाहिए। तर्क दिया है कि गाजियााबाद नाम से मुगल सल्तनत जैसा लगता है।
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के नाम को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है। सोमवार की रात हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने पूरे शहर में जिले का नाम दूधेश्वर नगर का पोस्टर लगा दिया। जहां-जहां जिले के नाम वाला बोर्ड लगा था, उन सभी बोर्ड पर गाजियाबाद की जगह पर दूधेश्वर नगर लिखा पंपलेट चिपका दिया गया। सुबह होते ही यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई्। इससे बवाल मचा तो आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने कुछ बोर्ड से यह पंपलेट हटाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...