गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

22 से बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी

22 से बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी

पंकज कपूर 
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 22 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 22 और 23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम पर दिखाई देगा, जिसकी वजह से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है, तो वहीं 23 दिसंबर को हरिद्वार,बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बारिश की संभावना है। इसके साथ-साथ उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है। जिसकी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आएगी। पारा गिरने के साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे की दस्तक से ठंड में इजाफा होगा। तराई भाबर क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। रात का पारा गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...