सोमवार, 20 नवंबर 2023

सनसनी: पत्नी और दो बेटियों की हत्या की

सनसनी: पत्नी और दो बेटियों की हत्या की

नरेश राघानी
जयपुर। राजधानी जयपुर में पति द्वारा पत्नी और अपनी दो बेटियों की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। करधनी के थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त अमित यादव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अमित यादव ने शुक्रवार की रात कमरे में सो रही पत्नी और बड़ी बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी 6 वर्षीय छोटी बेटी रिया के साथ दूसरे कमरे में सो गया। अगले दिन आरोपी पिता ने छोटी बेटी की भी हत्या कर दी।
रविवार को किराए के मकान में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मकान का ताला तोड़ कर आरोपी पत्नी किरण और बड़ी बेटी प्रिया का शव बरामद किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी मह‍िला के परिजनों को दे दी है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...