गुरुवार, 23 नवंबर 2023

एसएसपी ने कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराया

एसएसपी ने कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराया  

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराते हुए वीरों का सम्मान किया है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया है। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस दफ्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस झंडा दिवस के मौके पर पुलिस का ध्वज फहराकर वीरों को सम्मान दिया है। 
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, जवाहर लाल नेहरु द्वारा दिनांक 23.11.1952 में सर्वप्रथम उ0प्र0 पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। उ0प्र0 पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव व कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना/चौकियों में ससम्मान पुलिस ध्वज फहराकर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...