शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

यूपी की लेडीज पुलिस ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया

यूपी की लेडीज पुलिस ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर, उत्तर प्रदेश की लेडीज पुलिस ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया। यह एक महिला टीम ने एक बदमाश के साथ जोरदार मुठभेड़ में उसकी हरकतों का सामना किया और एनकाउंटर में उसे गिरफ्तार कर लिया। यह पहली बार हुआ है कि लेडीज पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है, जो सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण है। यूपी में हालांकि योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद सुरक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है, और बदमाशों और माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यह पहली बार है जब यूपी की लेडीज पुलिस ने एनकाउंटर का सामना किया है।
बता दें कि एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर बरवापट्टी थाने की महिला एसओ अपनी 4 महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में शामिल हुईं।लेडीज पुलिस के साथ एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी इमामुल को गिरफ्तार किया गया।एनकाउंटर के दौरान इमामुल के पैर में गोली लगी है‌। बता दें कि गिरफ्तार बदमाश इमामुल पर कुशीनगर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। लेडीज पुलिस ने बदमाश इमामुल को रामकोला थाने के मेंहदीगंज में अमडरिया नहर के पास घेर लिया और एनकाउंटर के बाद धर दबोचा। जान लें कि नवरात्र में लेडीज पुलिस की तरफ से कुशीनगर में किया गया ये एनकाउंटर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इमामुल के पास एक अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जब उसे गिरफ़्तार किया गया। ये भी जान लीजिए कि लेडीज पुलिस ने यूपी में पहली बार एनकाउंटर किया और उसमें उन्हें कामयाबी भी मिली।पुलिस ने बदमाश इमामुल के पास अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस को गिरफ्तार करके उसको थाने ले जाया गया और फिर उससे पूछताछ की गई है। पुलिस ने कहा कि उन्हें लंबे वक्त से बदमाश इमामुल की तलाश थी और आखिरकार अब वो पकड़ा गया। महिला SHO के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल हुआ। वो जानवरों की तस्करी को अंजाम देता था‌।
इस कामयाबी के बाद, पुलिस विभाग ने लेडीज पुलिस की उपलब्धि को पहचाना है, और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ADG अखिल कुमार कुशीनगर द्वारा बरवापट्टी की एसएचओ सुमन सिंह और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, और स्वाट प्रभारी, SHO रामकोला, पड़रौना और खड़ड़ा भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

13 को रोड शो, 14 को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे

13 को रोड शो, 14 को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे संदीप मिश्र  वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट के...