गुरुवार, 12 अक्तूबर 2023

भारतीय वित्तमंत्री ने ब्राजील के मंत्री से मुलाकात की

भारतीय वित्तमंत्री ने ब्राजील के मंत्री से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/ब्रासीलिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्राजील के अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्री फर्नांडो हद्दाद से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने सहित आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट से भी मुलाकात की और अन्य मुद्दों के अलावा द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा की। 
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ निर्मला सीतारण ने जी20 की भारत की अध्यक्षता खासकर ‘फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप’ की सह-अध्यक्षता में ब्रिटेन के मजबूत तथा निरंतर समर्थन के लिए जेरेमी हंट का शुक्रिया अदा किया।’’ मोरक्को के मराकेश में जी-20 वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नर (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक और मुद्राकोष-विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान अलग से बैठकें की गईं।
ब्राजील एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा और 2024 में अगली जी-20 बैठक की मेजबानी करेगा। अभी जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है। सीतारमण ने ब्राजील की सफलता की कामना की और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘दोनों मंत्रियों ने पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की। इसमें एमडीबी को मजबूत करना, जलवायु परिवर्तन के लिए वित्त जुटाना, क्रिप्टो संपत्तियां, वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाना, ब्रिक्स का विस्तार आदि शामिल हैं। ’’ 
ब्राजील के 2024 में जी-20 की अध्यक्षता संभालने और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पास इसकी अध्यक्षता जाने पर सीतारमण ने कहा, ‘‘यह वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के मुद्दों को सकारात्मक गति तथा ऊंचाई प्रदान करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। जैसा कि वैश्विक दक्षिण के हितों को आगे बढ़ाने के लिए जी-20 फाइनेंस ट्रैक ने भारत की अध्यक्षता में किया था।’’ वैश्विक दक्षिण से आशय विकासशील, कम विकसित या अल्पविकसित देशों से है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...