सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

पोती को बेचने की आरोपी महिला फरार

पोती को बेचने की आरोपी महिला फरार

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपनी छ: दिन की पोती को बाल तस्करी गिरोह को बेचने की आरोपी महिला फिलहाल फरार है, पुलिस ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए जांच चल रही है।
यह घटना सोमवार सुबह तब सामने आई, जब लापता शिशु की मां ने शांतिपुर के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, न केवल आरोपी दादी, जिसकी पहचान खालिदा बीबी के रूप में हुई है, फरार है, बल्कि एक अन्य महिला भी फरार है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने बच्चे को बेचने के लिए एजेंट के रूप में काम किया था।
9 अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने बच्चे को जन्म दिया और तीन दिन बाद वह नवजात को लेकर अपनी मां के पास चली गई। उसकी शिकायत के मुताबिक, महिला की मां उस पर बच्चा बेचने का दबाव बना रही थी। शिकायत में कहा गया है कि रविवार को जब उसे अपना बच्चा नहीं मिला, तो महिला ने अपनी मां से शिकायत की, जिसने एक स्थानीय एजेंट की मदद से बच्चे को 60,000 रुपये में बेचने की बात स्वीकार की।

लेकिन पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही आरोपी भागने में सफल हो गये। पुलिस ने कहा कि चूंकि महिला का पति पश्चिम बंगाल से बाहर काम करता है, इसलिए बच्चे को जन्म देने के बाद वह अपनी मां के घर चली गई।
महिला ने माना कि उसकी मां की आर्थिक स्थिति कमजोर है। महिला ने कहा, “मैं बस यही चाहता हूं कि पुलिस मेरी बेटी का पता लगाए और उसे मेरे पास वापस लाए। मैं उनसे यह भी उम्मीद करती हूं कि वे मेरी मां को दंडित करें, जो इतना जघन्य अपराध कर सकती है।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...