गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

पुलिस में नौकरी कर रहा सिपाही भगौड़ा निकला

पुलिस में नौकरी कर रहा सिपाही भगौड़ा निकला

संदीप मिश्र 
मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के बाद कई साल से नौकरी कर रहा सिपाही भगौड़ा निकला है। छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भगौड़ा घोषित किए गए सिपाही ने कुटुंब रजिस्टर में खुद को मरा दिखाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों का सहारा लिया और नए नाम के साथ वर्ष 2015 में हुई भर्ती में यूपी पुलिस में भर्ती हो गया। अज्ञात युवक द्वारा की गई शिकायत के बाद जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद मामले की जांच की तो सिपाही के भगौड़ा होने का खुलासा हुआ।  
छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भगौड़ा घोषित किया गया सिपाही फर्जी दस्तावेज के सहारे उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो गया। जालसाज सिपाही ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए कुटुंब रजिस्टर में फर्जी प्रमाण पत्र लगाया और नए नाम से उसमें शामिल हो गया। 
वर्ष 2015 में जब उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती हुई तो आरोपी सिपाही इस भर्ती में शामिल होने के बाद विभाग में चयनित हो गया और कई साल तक उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करता रहा। मौजूदा समय में मथुरा में तैनात चल रहे आरोपी सिपाही के खिलाफ जब अज्ञात युवक द्वारा शिकायत की गई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस गोरख धंधे की जांच कराई। जिसमें मामला सही होना पाया गया। अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें इस्तेमाल करने की धाराओं में लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...