बुधवार, 18 अक्तूबर 2023

जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न

जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न 

पर्यटन स्थलों का होर्डिंग वैनर पम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश 

जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद ने पर्यटन निदेशालय द्वारा जनपद में प्रस्तावित योजनाओं-बौद्ध थीम पार्क का निर्माण, भगवान बुद्ध की 51 फिट ऊॅची ध्यान मुद्रा की प्रतिमा का निर्माण, टी0एफ0सी0 का निर्माण तथा ग्राम कोसम इनाम में गेट कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य को अनुमोदित किया। 
बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा पर्यटन विभाग से बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव, महा पर्यूषण महोत्सव एवं कड़ा महोत्सव के लिए आवंटित धनराशि के सापेक्ष महोत्सव के आयोजन तथा जनपद कौशाम्बी के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया गया जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव को जनपद के पर्यटन स्थलों का होर्डिंग, वैनर एवं पम्पलेट आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...