शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

तथाकथित डॉक्टर ने घर में बनाया नर्सिंग होम

तथाकथित डॉक्टर ने घर में बनाया नर्सिंग होम 

पिंकू समानिया 
गाजियाबाद। जनपद की लोनी नगर पालिका में आज भी कई झोलाछाप डॉक्टरों का सिक्का कायम है। जिन्हें चिकित्सा संबंधी नियमों की कोई परवाह नहीं है। खुलेआम धड़ल्ले से केंद्र का संचालन किया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार लोनी नगर पालिका स्थित नाईपुरा में पूर्व सभासद महिपाल के मकान के पास तथाकथित चिकित्सक विकास कुमार के द्वारा घर के अंदर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। कई वर्षों से चिकित्सा परीक्षण करने वाले तथाकथित चिकित्सक के पास चिकित्सा संबंधी कोई योग्यता नहीं है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है। 
इसके अलावा भी किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा कोई अनुमोदन प्रदान नहीं किया गया है‌। परंतु आरोग्य चिकित्सा का कहना है कि पैसे के दम पर कोई भी कार्य किया जा सकता है। यह तो मात्र चिकित्सा केंद्र संचालक की ही बात है, किसी भी प्रकार की चिकित्सा संबंधी योग्यता न होने के बावजूद इस प्रकार चिकित्सा केंद्र संचालक विधि विरुद्ध है। जो जन सामान्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। तथाकथित डॉक्टर विकास कुमार के द्वारा चिकित्सा परीक्षण के अंतर्गत कई लोग गंभीर समस्याओं से जूझे हैं, कई लोगों की जान पर जोखिम भी बना हुआ है। 
इस प्रकार के अवैध चिकित्सा परीक्षण पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए। हालांकि इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद से बात करने के बाद बताया गया है कि इस प्रकार के चिकित्सा केंद्रों के विरुद्ध आवश्यक जांच के बाद अधिनियम अनुरूप कार्रवाई की जाती है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...