रविवार, 22 अक्तूबर 2023

पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने तहसील में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांग उठाई।
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच द्वारा प्रधानमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में नवीन पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था मूल रूप से लागू किए जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि जनवरी 2004 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों व अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पूर्व प्रदत्त पेंशन व्यवस्था समाप्त कर नई अंशदाई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है, जो कि शेयर बाजार पर आधारित व्यवस्था है। कर्मचारी समाज लगातार इस व्यवस्था का विरोध कर रहा है। मंच ने पुरानी पेंशन बहाली को बुढ़ापे की लाठी बताते हुए लागू कराए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर योगेश राठी, प्रदीप डांगी, खलील अहमद, अनिल वर्मा, धीरजपाल तोमर, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, मिंदर सिंह, कुलदीप कुमार, सुबोध शर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश तोमर, गुलाब सिंह, हारुन चौहान, अरविंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रविंद्र मलिक, सूर्यकांत राणा, कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...