रविवार, 29 अक्तूबर 2023

दीपावली मेले में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया

दीपावली मेले में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर्व के उपलक्ष में माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित किए गए दीपावली मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने हाथों से बने आकर्षक दीए, मोमबत्ती, कंदील रंगोली और मेहंदी आदि की प्रदर्शनी लगाई। 
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय के लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में दीपावली पर्व के मौके पर आयोजित किए गए दिवाली मेले का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान एवं प्रमुख उद्योगपति तथा समाजसेवी अमित प्रकाश एवं सुनैना प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 
दीपावली मेले में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। 
जिनमें खेल के स्टॉल, खाद्य सामग्री, साज- सज्जा का सामान, आकर्षक वस्त्र, सुसज्जित दीये, मोमबत्ती, कंदील, रंगोली, मेहंदी आदि के स्टाल प्रमुख रहे। दीवाली मेले का मुख्य आकर्षण रहे डांडिया नृत्य, गरबा व नुक्कड़ नाटक का आगंतुकों ने जमकर लुत्फ उठाया और बच्चों के सदप्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। 
इस मौके पर विद्यालय के अनेक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। दीपावली मेले में बच्चों ने ऊँट की सवारी का भी खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज, ट्रस्ट के सचिव नरेश चंद वत्स, ट्रस्टी मंजरी सिंघल एवं सुमित कुमार रोहल ने सभी को दिवाली की शुभकामनाए प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। विद्यालय निर्देशिका चारू भारद्वाज ने कहा कि हमारे इस दीवाली मेले का उद्देश्य लोगो को एक साथ आने और एक साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करना है। जिससे सामाजिक एकता को बढ़ावा मिले। यह मेला छात्रों, शिक्षको और उनके परिवारों के बीच मिलने और परस्पर प्रेम को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अपनी सभ्यता, संस्कृति व परस्पर प्रेम को बनाए रखने में इस प्रकार के कार्यक्रम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को दीपावली पर्व के महत्त्व ,परंपरा और संस्कृति से भी अवगत कराना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...