शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार 

03 दिन पूर्व हुई सर्राफा व्यापारी की लूट में कौशांबी पुलिस को मिली बड़ी  सफलता लूट का  किया गया खुलासा

कौशाम्बी। तीन दिन पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा खुलासा किया गया। पुलिस और एसओजी टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से लूट का 20 ग्राम सोना चांदी का डेढ़ किलो गहना और नगदी रुपए बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर में तीन दिन पहले सराफा व्यापारी अनिल सोनी से दुकान बंद कर घर जाते समय लूट हुई थी। लूट की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची थी लेकिन लुटेरे फरार हो गए थे,जबकि एक लुटेरे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था,जांच के दौरान पुलिस ने अंकित तिवारी, अमित पाण्डेय निवासी बेती हाथगवा और मनीष कुमार निवासी शहजादपुर को गिरफ्तार कर लिया और लूट में प्रयुक्त बाइक,लूटे हुए सोने चांदी के गहने और नगद रुपया बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर में एक सराफा व्यापारी से लूट हुई थी, जिसमे लुटेरे सराफा व्यापारी से सोने चांदी के गहने और नगदी 12 हजार रुपए लूट लिए थे।
पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।एसपी ने बताया कि इसमें से अंकित तिवारी पर प्रतापगढ़ जनपद के कई थानों में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज है,यह लोग बैंक से रुपए निकालने वालो,व्यापारियों की रेकी करते थे और उसे आगे जाकर लूट लेते थे,उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...