रविवार, 22 अक्तूबर 2023

वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 302 दर्ज किया

वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 302 दर्ज किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के आंकड़े अब लोगों को तेजी के साथ डराने में लगे हुए हैं। दिवाली से पहले ही इस बार राजधानी दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर से जहरीली होने लगी है। समग्र वायु गुणवत्ता के बिगड़कर बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच जाने की वजह से अब प्रदूषण, लॉकडाउन की आशंका लोगों को सताने लगी है। 
दरअसल रविवार को एक बार फिर से राजधानी दिल्ली की आबोहवा जहरीली होती नजर आई है। राजधानी दिल्ली में पिछले हर घंटे के साथ तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण अब विभाग के साथ लोगों को भी डराने में लगा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक रविवार की दोपहर को राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है जो सबेरे के समय 266 था। इन आंकड़ों के चलते राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता बिगड़कर अब बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। 
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में रविवार की सवेरे एक्यूआई 266 के साथ समग्र वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। शनिवार को राजधानी में एक्यूआई का यह आंकड़ा 173 पर था। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई बैठक में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमानों से पता चल रहा है कि प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण 23 एवं 24 अक्टूबर को दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता के गिरकर बहुत ही खराब श्रेणी में जाने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...