सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

भैंस का ऑपरेशन, 25 ग्राम का मंगलसूत्र निकाला

भैंस का ऑपरेशन, 25 ग्राम का मंगलसूत्र निकाला 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में भैंस के द्वारा सोने का मंगलसूत्र खाने की घटना सामने आई है। जिसके बाद ऑपरेशन से 25 ग्राम का मंगलसूत्र निकाला गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी बालासाहेब कौंदाने ने बताया, " मेटल डिटेक्टर से पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है। 2 घंटे ऑपरेशन चला, जिसमें 60-65 टांके आए। वाशिम जिले के सारसी गांव में किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने जाने से पहले अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट छिपा दिया था।
किसान की पत्नी जब नहाकर आई तो उसने वही छिलकों वाली प्लेट बर्तन भैंस के सामने खाने को रख दिया। कुछ समय बाद उसे अपने मंगलसूत्र के बारें में याद आया तो उसे याद आया कि वह  मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा था। वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए और प्लेट खाली पड़ी है।
उसने तुरंत यह बात अपने पति को बताई। किसान रामहरि ने यह बात पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर बताई। रामहरि अपनी भैंस को लेकर वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा। डॉक्टर ने भैंस का निरीक्षण कर दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया। 65 टांके का यह ऑपरेशन दो से ढाई घंटे चला। इसके बाद भैंस के पेट से सोने का मंगलसूत्र निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...