सोमवार, 23 अक्तूबर 2023

17वां दिन, गाजा में 4 हजार 651 लोगों की मौत

17वां दिन, गाजा में 4 हजार 651 लोगों की मौत 

अखिलेश पांडेय 
जबालिया/जेरूसलम। इजरायल और हमास में जंग का आज 17 वां दिन है। इजरायल के हमले से गाजा में अब तक 4 हजार 651 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चरमपंथी संगठन हमास के हमले से इजरायल के 1,405 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच राहत का सामान ले जाने वाले 14 ट्रकों वाले एक दूसरे काफिले को गाजा में जाने की अनुमति दी गई। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने एक संयुक्त अपील में इजरायल के आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के अधिकार के लिए अपना समर्थन दोहराया। 
साथ ही इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने की भी अपील की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि वे अगले हफ्ते इजरायल का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल की सेना ने कहा कि उसके विमान ने लेबनान के अंदर दो हिजबुल्लाह सेल पर हमला किया था। जो इजरायली इलाके की ओर टैंक रोधी मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे। हमास के लड़ाकों के इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में जंग जारी है। इजराइल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने की अपील की। गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के अधिकारियों ने कहा कि रात भर और सोमवार तड़के गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं। जबकि इजरायली सेना ने कहा कि उसने 24 घंटों में फिलिस्तीनी इलाके में लगभग 320 ठिकानों पर हमला किया था। 
गाजा पट्टी में हमास के नियंत्रण वाले सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रात के दौरान इजरायली छापे में 60 से अधिक लोगों की मौत हुए, जिनमें से 17 लोग उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर पर हुए एक ही हमले में मारे गए। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा में सेना के अभियान में एक, दो या तीन महीने लग सकते हैं, लेकिन इसके अंत में कोई हमास नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जंग में इजरायली सेना को कोई नहीं रोक पाएगाण् यह गाजा में हमारा आखिरी ऑपरेशन होना चाहिए, इसका सीधा सा कारण यह है कि इसके बाद कोई हमास नहीं बचेगा। रक्षा मंत्री ने वायु सेना की सराहना की और कहा कि अगला चरण एक व्यापक रूप से जमीनी ऑपरेशन होगा। 
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास से जुड़े लगभग 320 ठिकानों पर हमला किया। आईडीएफ गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। सेना का कहना है कि हमले उन जगहों पर केंद्रित रहे हैं, जो संभावित रूप से उसको खतरे में डाल सकते हैं। आईडीएफ का कहना है कि रात भर में वायु सेना ने उन सुरंगों पर हमला किया जहां हमास और इस्लामिक जिहाद के कार्यकर्ता छिपे हुए थे। इसके साथ ही सैनिक ठिकानों, निगरानी चौकियों और मोर्टार और एंटी.टैंक गाइडेड मिसाइलों के ठिकानों पर हमला किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...