रविवार, 3 सितंबर 2023

G 20: दिल्ली आने-जाने वालीं 200 ट्रेनें रद्द

G 20: दिल्ली आने-जाने वालीं 200 ट्रेनें रद्द

अविनाश श्रीवास्तव
पटना। दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों के सबसे बड़े शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। वहीं इस बैठक के पूर्व सुरक्षा को लेकर भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। अब इसी में रेलवे में दिल्ली आने-जाने वाली करीब 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। G 20 के लिए रेलवे ने अलग अलग रूट की 200 ट्रेनों को रद्द किया है।
भारत वर्तमान में नौ और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सजावट की जा रही है, वहीं यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।  ऐसे में जिन लोगों को नौ से 11 सितंबर के बीच दिल्ली की यात्रा करनी है वो अपनी यात्रा को ध्यान से प्लान करें। ट्रेन की सुविधा देखने के बाद ही घर से यात्रा करने के लिए निकलें। 
उत्तर रेलवे के अनुसार नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9, 10 और 11 सितंबर को 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा 36 ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें रेलवे ने शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया है। रेलवे ने जी20 बैठक के कारण इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले ही टर्निमेट करने का फैसला किया है। यानी ये ट्रेनें गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...