रविवार, 10 सितंबर 2023

450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप

450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप 

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए इलेक्शन से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य में प्रत्येक गैस कनैक्शन धारक को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्रा को सरकार लैपटॉप देगी। 
विवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के लोगों को रसोई के बजट में बड़ी राहत प्रदान की है। 
मुख्यमंत्री ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब राज्य में केवल उज्ज्वला योजना के पात्र लोगों को ही नहीं बल्कि गैर उज्ज्वला योजना वाले गैस कनेक्शन धारकों को हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 
इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा दो तरह की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। जिनमें एक लिस्ट में उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारी शामिल रहेंगे, जबकि दूसरी लिस्ट में अन्य गैस कनेक्शन धारकों के नाम शामिल किए गए हैं। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए 12वीं कक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की भी घोषणा की है। 
उन्होंने कहा है कि अभी तक सरकार की ओर से 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ही लैपटॉप दिए जा रहे थे। लेकिन अगले साल जो बच्चे 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे, उन्हें लैपटॉप का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया है कि अगले साल से हर स्कूल में 12वीं कक्षा में टॉप 3 रैंक लाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से एक स्कूटी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...