रविवार, 24 सितंबर 2023

हाथी के हमले में वन विभाग का एक पहरेदार घायल

हाथी के हमले में वन विभाग का एक पहरेदार घायल 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। इडुक्की जिले के मरयूर के कोसावुचोला में एक जंगली हाथी के हमले में केरल वन विभाग का एक पहरेदार घायल हो गया। यह घटना शनिवार देर रात की है। घायल वन पहरेदार की पहचान सी. मणि के रूप में की गई है, जो केरल के वन्नाथुराई वन प्रभाग में एक सुरक्षा पहरेदार है। 
वन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि जंगली हाथी के हमले में मणि के दोनों पैर टूट गए हैं। वन विभाग के सूत्रों ने खुलासा किया कि जब जंगली हाथी ने मणि पर हमला किया तो वह आधिकारिक ड्यूटी पर थे। हाथी के हमले में घायल मणि को इलाज के लिए आदिमाली तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरल के इडुक्की जिले के चिन्नाकनाल में एक जंगली हाथी अरीकोम्बन ने चावल के लिए लोगों के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया था। हाथी को ट्रैंकुलाइज़ करने और फिर उसे पकड़ने के बाद तमिलनाडु के वन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...