सोमवार, 4 सितंबर 2023

एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्म, हैरतअंगेज

एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्म, हैरतअंगेज  

अविनाश श्रीवास्तव 

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अमर प्रखंड में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जो बिल्कुल असामान्य है। बता दें देखने में ये एलियन की तरह है। डॉक्टर और नर्स इसे लेकर कह रहे हैं कि यह बच्चा एक खास बीमारी से ग्रसित है जो दो से तीन लाख बच्चों में एक बच्चे ही ऐसे जन्म लेते हैं। इस बच्चे का जन्म अमौर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है। लेकिन ये बच्चा देखने में बिल्कुल एलियन जैसा है। 

जैसे ही इसके बार में पता चला आसपास से हजारों लोग उसे देखने पहुंचने लगे। बच्चे की जो स्थिति है बच्चे का रंग बिल्कुल साफ उजला है। शरीर के चमड़े कई जगह से फटे हुए हैं और आंख बड़ी-बड़ी हैं। मुंह भी अन्य बच्चों की अपेक्षा बड़ा है। बता दें बच्चे 2 दिन पहले शनिवार को जन्म बच्चे का जन्म हुआ है।

इस मामले को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स अभिलाषा ने बताया 2 सितंबर शनिवार को चौका गांव के रहने वाले अशफाक अपनी पत्नी रुबेदा को लेकर अस्पताल में आए। रात के करीब 1:30 बजे बच्चे का जन्म हुआ । बच्चे का जन्म होते ही सभी लोग डर गए। बच्चे के मुंह से अजीब तरह की आवाज भी निकल रही थी। बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह कंजेटाईनल एनोमौली नामक बीमारी है। यह जन्मजात होती है और यह क्यों होती है इसकी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे बच्चे अधिकतर मानसिक रूप से अस्वस्थ तो होते ही हैं दो से तीन लाख बच्चों में एक ऐसे बच्चे पैदा लेते हैं।

उधर बच्चों के पिता अशफाक और उनके घर वाले परेशान हैं कि बच्चे का इलाज कैसे कराएं। हम लोग तो गरीब हैं। घर का गुजारा भी बहुत मुश्किल से हो पता है। हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि हम लोग अब क्या करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...