रविवार, 10 सितंबर 2023

100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया: उप सीएम

100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया: उप सीएम

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 
लखनऊ/प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवतपुर ब्लॉक सरदार बल्लभ भाई पटेल 100 बेड के अस्पताल का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों निर्देश दिया कि 10 दिन में खामियों दूर कर मरीजों की भर्ती सुनिश्चित करें, जो भी आवश्यकता है‌, उसको उपलब्ध कराया जाएगा। भगवतपुर में नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि गर्मी और पानी टपकने की समस्या के चलते अस्पताल में मरीजों की भर्ती नहीं हो रही है, जबकि ओपीडी चलती है। ओपीडी में रोजाना लगभग 100 मरीज आ रहे हैं। 
डिप्टी सीएम ने कहा कि गड़बड़ी को दूर कर 10 दिन में मरीजों की भर्ती की व्यवस्था करें। जो भी समस्या आ रही है उसको दूर किया जाएगा। मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि अस्पताल में 16 डॉक्टरों की तैनाती है, जिसमें फिजिशियन, नेत्र, अस्थि, बाल रोग, गॉयनी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती है। 15 पैरा मेडिकल स्टाफ हैं। यहां पर 100 बेड हैं और सभी बेड पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है। एक्सरे और पैथालॉजी की सुविधा भी है। 
पानी टपने के कारण मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे हैं।
सीलिंग का कार्य चल रहा है। अस्पताल में दो अक्तूबर तक मरीज भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है और डेंगू और वायरल के मरीज भी बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए दो अक्तूबर तक नहीं, 10 दिन में अस्पताल को तैयार करें। अस्पताल में जो भी स्टाफ की कमी होगी और जो भी समस्याएं हैं, उसको दूर किया जाएगा। बता दें कि 2019 में कुंभ मेले में बनाए गए केंद्रीय चिकित्सालय के जो उपकरण और बेड लगाए गए थे, उसको कुंभ होने के बाद यहां शिफ्ट किया गया है। 
इस मौके पर जिलाधिकारी नवीन सिंह चहल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ आशु पांडेय, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. इश्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...