गुरुवार, 10 अगस्त 2023

लोनी में जन चौपाल का हुआ सफल आयोजन

लोनी में जन चौपाल का हुआ सफल आयोजन

दीपक राणा   
गाजियाबाद। क्रांति दिवस को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर लोनी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में प्रत्येक सेक्टर स्तर पर जन पंचायत का आयोजन किया। जिसमें सेक्टर प्रभारीयो ने अपने-अपने सेक्टर पर जन पंचायत कर समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए काम गिनाए लोनी में सेक्टर प्रभारी संजीदा सैफी ने दर्जनों महिलाओं को इकट्ठा करके विकास कार्ये बताए एव कुछ लोगो की समस्या सुनी और उनका निस्तारण के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर दिया। दूसरी तरफ जुबेर चौधरी ने फरुखनगर में जनचोपाल कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। 
इस्लामुद्दीन सभासद ने दो नंबर कैंप कार्यालय पर दर्जनों की तादात में लोगों को इकटा कर के बड़ी तादात में विकास कार्य गिनवाई। मोमिन खान ने रवि शंकर बाल्मीकि के कैंप कार्यालय पर सेक्टर प्रभारी को इकट्ठा कर बूथ पर काम करने के लिए और किस प्रकार बूथ बनाए जाए। यह बात मोबिन खान ने जन चौपाल में सेक्टर प्रभारियों को समझाई। योगराज बंसल ने चिरोड़ी गांव के अंदर जन चौपाल लगाई गुल्लू प्रधान ने लोनी में जन चौपाल लगाई अनीस अली ने लोनी में जन चौपाल लगाई। कुछ सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग में लोनी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। भाजपा आज तक समाजवादी पार्टी के कामों के फीते काट रही है और उन्होंने लोनी की समस्या भी बताइए। जिसमें जल निकासी लोनी में बहुत बड़ी समस्या है, लोनी में सपा सरकार बने विद्यालय डिग्री कॉलेज अभी तक चालू नहीं हुए बिल्डिंग बन कर भी जर्जर हो गई। विद्युत की समस्या खंबे एलटी लाइन भी नहीं है सपा सरकार में 100 बेड का अस्पताल स्वीकृत हुआ था, पर भाजपा के आने के बाद 100 बेड के अस्पताल को 50 बेड का अस्पताल भाजपा ने जल्दबाजी में तैयार किया और उसके स्वास्थ्य मंत्री ने इसका उद्घाटन कर दिया। आज ने तो वहां इमरजेंसी चालू है और ना ही दवाइयां उपलब्ध है। 
स्टाफ व्यवहार कुशल भी नहीं है दिल्ली सहारनपुर रोड गड्ढे में तब्दील है‌। परिवहन व्यवस्था नहीं है मेट्रो शिव विहार में आकर रुक गई है इसको आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। राशन कार्ड की समस्या बहुत बड़ी है लोनी में ऐसी अनेकों जन समस्याएं हैं। सपा सरकार में किए कम अभी तक पूरे नहीं किए गए श्री दिनेश गुर्जर ने कहा कि जन-जन तक पहुंच कर सभी की समस्याओं को इकट्ठा कर कर समाजवादी जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से विशेष अनुरोध करके उनका निस्तारण करवाएंगे और उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को पार्टी के सभी नेता मिलकर डीएम को ज्ञापन भी देगे। इस मौके पर दिनेश गुर्जर लोनी विधानसभा अध्यक्ष अनीस अली निवर्तमान जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड इस्लामुद्दीन नगर अध्यक्ष सिराज सैफी मोमिन खान संजीदा सैफी एडवोकेट सिमरन सोना खान योगराज बंसल इरशाद प्रधान कमरुद्दीन खान नेहा चांदनी शकील सलीम अभिमन्यु गुर्जर आदेश भाटी इत्यादि लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...