शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

कांग्रेस में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू हुई

कांग्रेस में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू हुई  
नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों की दौड़ अब शुरू हो गई है। दावेदारों ने अपने बायोडाटा तैयार करने और नेताओं के यहां चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने बुधवार को टिकट वितरण को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी थी। इसमें सांसद गौरव गोगोई को कमेटी का अध्यक्ष और गणेश गोदियाल व अभिषेक दत्त को सदस्य बनाया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के साथ ही अब कांग्रेस में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगस्त में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक होने की संभावना है। स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट का पैनल तैयार करके टिकट चयन का काम करेगी। 
हालांकि टिकट वितरण के मापदंड भी अभी तय होने हैं। यह कमेटी टिकट वितरण को लेकर महत्वपूर्ण मानी जाती है। कमेटी के पास प्रदेश, जिला, ब्लॉकों से उम्मीदवारों के लिए पैनल आते हैं। इसके अलावा प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों से भी कमेटी राय लेती है, वहीं पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारियों की रिपोर्ट भी देखी जाती है। कांग्रेस में अब बची हुई चुनावी कमेटियों की घोषणा भी जल्द होने के आसार हैं। इनमें चुनाव प्रचार अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति पर सबकी निगाहे हैं। फिलहाल कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर उम्मीदवार चयन की कवायद शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर में आ सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आलाकमान को यही राय दी है। इसके बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा था कि उम्मीदवारों के चयन का काम जल्दी किया जाएगा ताकि वे पूरी तैयारी कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...