शनिवार, 26 अगस्त 2023

7वीं के छात्र से सामूहिक कुकर्म, 8 पर एफआईआर

7वीं के छात्र से सामूहिक कुकर्म, 8 पर एफआईआर   

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र के साथ उसी की क्लास में पढ़ने वाले 8 लड़कों ने कुकर्म किया। पीड़ित के पिता ने आठों छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को खुलासा तब हुआ जब आरोपी छात्रों ने स्कूल में मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ा तो आनन फानन में स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा। छात्र नहीं माने तो पुलिस को बुलाना पड़ा।
पुलिस कई छात्रों को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद छात्र के पिता को भी मामले का पता चला, तब जाकर उसने बेटे के साथ दरिंदगी करने वाले 8 छात्रों पर केस दर्ज कराया। साथ ही स्कूल ने हंगामा करने वाले 24 छात्रों को टर्मिनेट कर दिया है। हालांकि मामले को स्कूल प्रशासन पर छिपाने और कई निर्दोष छात्रों को फंसाकर दोषियों को छोड़ने के आरोप लग रहे हैं।
दरअसल, बीती 20 अगस्त की रात में जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में कई छात्रों को भी चोट लगी थी। इस पूरे मामले में नवोदय विद्यालय के स्कूल प्रशासन ने जब छात्रों से झगड़े की वजह पूछी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
छात्रों ने बताया कि एक छात्र की वजह से स्कूल में छात्रों के दो गुटों में यह संघर्ष हुआ है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ने के लिए कुकर्म के पीड़ित छात्र से एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर कुछ छात्रों पर इसका दोष मढ़कर आरोपी व पीड़ित छात्रों के परिजनों को बुलाया था। लेकिन कुकर्म कांड में फंसने वाले कुछ छात्रों को बचा लिया।
बताया जाता है कि कुकर्म के आरोपियो में कई छात्र ऐसे हैं कि जिनकी उम्र 12 वर्ष से भी कम है। जब इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस प्रशासन एवं अन्य कई कमेटियों ने भी जांच शुरू की। अब स्कूल ने आनन फानन में 22 छात्रों को टर्मिनेट कर दिया है।
सूत्रों की माने तो पूरे प्रकरण में स्कूल प्रशासन चुप्पी साधे रहा। कुकर्म के पीड़ित छात्र के परिजनों को चुपचाप बुलाकर छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया। इसके बाद चुप्पी साधे रखी। जबिक छात्र ने पिता को को पूरी आपबीती बताई। उसने बताया कि उसके साथ करीब एक महीने से 8 छात्रा गंदा काम करते आ रहे हैं। स्कूल में शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि स्कूल में एक माह से ऐसा प्रकरण चला लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं हुई। मेन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगवाए गए। छात्रों की गतिविधियों पर कोई नजर नहीं रखी गई। स्कूल में लगे 16 सीसीटीवी कैमरों में से 10 ही चलते मिले हैं।
एक छात्र ने बताया कि क्लास 7 में एक लड़का अपना रौब दिखाता है। वह अपने साथियों के साथ एक छात्र के साथ कुकर्म करता था। इस बात की शिकायत छात्र ने स्कूल में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह लगातार उसे परेशान करता रहा। उसने दूसरे बच्चों के साथ भी गलत काम करने का प्रयास किया था। सीओ अमरदीप सिहं मौर्य ने बताया कि सारे बच्चे नाबालिग हैं, पीड़ित छात्र और स्कूल के टीचरों से पूछताछ चल रही है। साथ ही वार्डन इंचार्ज से भी पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आरोपी लड़कों पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...