शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

गुरबाणी के कीर्तन-दर्शन से कोई वंचित ना रहे 

गुरबाणी के कीर्तन-दर्शन से कोई वंचित ना रहे   

अमित शर्मा  

चंडीगढ़। 23 जुलाई के बाद भी गुरबाणी का प्रसारण निजी चैनल पर दिखाए जाने के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बयान को बाद सीएम भगवंत मान पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, हैरानी की बात है कि एसजीपीसी केवल एक निजी चैनल से पवित्र गुरबानी का प्रसारण जारी रखने का अनुरोध कर रही है। अन्य से क्यों नहीं? क्या वे चैनल के माध्यम से एक परिवार को फिर से गुरबानी का अधिकार अनिश्चित काल के लिए देंगे? लालच की भी एक सीमा होती है। 

बता दें कि एसजीपीसी के अध्यक्ष का बयान आया कि 23 जुलाई के बाद भी गुरबाणी का प्रसारण निजी चैनल पर दिखाया जा सकता है। अगले आदेशों तक गुरबानी प्रसारित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जल्द ही चैनल को खत लिखने वाली है। इस दौरान एसजीपीसी  यह कदम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेशों पर उठाने वाली है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- संगत लंबे समय से मांग कर रही थी कि एसजीपीसी को अपना चैनल शुरू करना चाहिए। पिछले दिनों एसजीपीसी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला किया है, जो बहुत खुशी की बात है।

लेकिन संगत फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब से मांग कर रही है कि सभी यूट्यूब के माध्यम से दर्शन व कीर्तन सरवन नहीं कर सकतीं। हर जगह इंटरनेट की सुविधा नहीं है। कई संगत ऐसी हैं जिनके पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही स्मार्ट टीवी। जिसके कारण अधिकांश संगत सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन, कीर्तन, गुरबानी पाठ आदि से वंचित रह जाएंगी। इसलिए एसजीपीसी को आदेश दिया है कि वह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब से यूट्यूब चैनल के साथ-साथ किसी अन्य चैनल के माध्यम से गुरबानी का प्रसारण जारी रखे ताकि कोई भी गुरबानी कीर्तन करने और दर्शन करने से वंचित न रहे। एसजीपीसी और पंजाब सरकार के बीच चल रहे विवाद में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा विधानसभा में पास बिल पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...