मंगलवार, 25 जुलाई 2023

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा   

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा   

ओमप्रकाश चौबे 

ग्वालियर। भारतीय स्वाधीनता की 76 वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह यहाँ कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, कारगिल शहीदों की विधवाओं एवं लोकतंत्र सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

कलेक्टर अक्षयकुमार सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित होंगे कार्यक्रम

मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ऐसे होना चाहिए, जिनमें खासतौर पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता के दर्शन हों। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न अंचलों की संस्कृति व लोक रंगों पर केन्द्रित कार्यक्रमों को शामिल करने पर बल दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 5 अगस्त तक कर लिया जाए, ताकि स्कूली बच्चे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिये एक समिति का गठन किया गया है।

लाड़ली बहना सेना व कोटवार की टुकड़ीं भी शामिल होंगीं।

कलेक्टर ने मुख्य समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट गाइड इत्यादि के साथ लाड़ली बहना सेना और कोटवार की टुकड़ियों को शामिल करने के लिये भी कहा।

उत्कृष्ट रचनात्मक कार्य करने वाले गैर शासकीय व्यक्ति भी होंगे सम्मानित

जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा, समाज कल्याण इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गैर शासकीय व्यक्तियों को सम्मनित कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा उन्हीं शासकीय सेवकों के नाम प्रस्तातिव किए जाएँ, जिनके द्वारा अति उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...