मंगलवार, 11 जुलाई 2023

क्षेत्र की सभी नदियों में बाढ़, घरों में घुसा पानी

क्षेत्र की सभी नदियों में बाढ़, घरों में घुसा पानी

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में सोमवार की रात फिर भारी बारिश हुई, जिसके बाद मंगलवार की सुबह क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में बाढ़ आ गई। दबकौरा और कलसिया गांवों की आबादी में बाढ़ का पानी घुस गया। मकानों में कई-कई फीट पानी भर गया। 

इससे घरों का सामान पानी में बह कर चला गया। साढ़ौली कदीम व बाबैल बुजुर्ग में जलभराव होने से तीन से चार फीट पानी लोगों के घरों में भरा हुआ है। बाबैल बुजुर्ग में तो दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पानी नदी की तरह बह रहा था, जिसके चलते हाईवे पर कई घंटे छोटे वाहनों का आवागमन बंद रहा। साढ़ौली कदीम में मदद के लिए ग्रामीण रातभर पुलिस प्रशासन को फोन करते रहे। पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर पर बैठकर ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंचना पड़ा।

प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ठहरने और खाने की व्यवस्था की है।

 पुलिस ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया। बाढ़ के तेज बहाव पानी से भूमि कटाव होने से फसलें बर्बाद हो गई। नदियों की बाढ़ का पानी खेत खलियानों से होते हुए आबादी की तरफ पहुंच रहा है।

नदियों की बाढ़ के चलते पिछले चार दिन से पानी में मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तहसील बेहट क्षेत्र के 20 से अधिक ऐसे गांव हैं, जो नदियों से घिरे हैं। इन गांवों का तहसील और जनपद मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। अब्दुल्लापुर, और दयालपुर के संपर्क मार्ग व पुलियां बाढ़ और बारिश के तेज बहाव पानी के कटाव से दो ध्वस्त हो गए है। 

बुबका-कोठड़ी सड़क मार्ग में भी कटाव शुरू हो गया है। सुंदरपुर में भी पुल के नीचे कटाव होने से एप्रोच सड़क टूटने शुरू हो गई है।

अधिक बारिश और बरसाती नदियों की बाढ़ के तेज बहाव पानी ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को ध्वस्त कर दिया है। कटाव के चलते जगह-जगह विद्युत पोल गिरने से लाइनें ध्वस्त हो गई है। बेहट देहात बिजली घर से जुड़े 45 गांवों में पिछले 3 दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। संसारपुर विद्युत उपकेंद्र में बरसात और नदी का पानी घुसने से मशीनें पानी में डूब गई है। इससे जुड़े करीब 28 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद है।

खुर्रमपुर, रायेपुर, मिर्जापुर आदि विद्युत उपकेंद्र कि अधिकतर लाइनें बरसाती नदियों से होकर निकाली गई।

 नदियों में बाढ़ के चलते विद्युत पोल गिरने से इन केंद्रों से जुड़े गांव की आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है। करीब 100 से अधिक गांव ऐसे हैं, जिनमें बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बारिश और नदियों में बाढ़ के चलते आपूर्ति सुचारू करने में विद्युत विभाग को परेशानी हो रही है।

वेस्ट यूपी के विख्यात धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी का भी नदी में भयंकर बाढ़ के चलते बाहरी दुनिया से संपर्क कटा हुआ है। माता के मंदिर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों तक नदी का पानी बह रहा है।

 माता के मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार पर लगने वाले बाजार की दुकानों के बीच से होकर पानी बह रहा है।

शंकराचार्य आश्रम और धर्मशालाओं के भवन की दीवारों से सटकर नदी का बहाव है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं के सिद्धपीठ में दर्शनों के लिए जाने पर रोक लगा रखी है। बेहट में शाकंभरी तिराहे और सिद्धपीठ में बाबा भूरादेव मंदिर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को ब्लॉक किया है।

हिमाचल की पहाड़ियों में रुक रुककर भारी बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर घट बढ़ रहा है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 359760 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यमुना नदी का यह इस साल का सर्वाधिक जलस्तर है।

बिहारीगढ़ में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर शिवालिक की पहाड़ियों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार की सुबह मां काली मंदिर के निकट पेड़ गिरने व कई जगह मलबा सड़क पर आने के कारण हाईवे दो घंटे बाधित रहा। सूचना के बाद थाना पुलिस व एनएचआई के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से पेड़ व मलबर हटाकर आवागमन सुचारू कराया। सोमवार की सुबह मूसलाधार बारिश के चलते शिवालिक की पहाड़ियों में पेड़ गिरने व मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने कस्बे में बुग्गावाला चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक लिया। इस दौरान हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों को बुग्गावाला सिड़कुल के रास्ते निकाल दिया। बाद में थाना पुलिस वह एनएचआई के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से सड़क से मलबा व पेड़ को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...