बुधवार, 5 जुलाई 2023

राजस्थान: पेपर लीक हत्या के बराबर जुर्म  

राजस्थान: पेपर लीक हत्या के बराबर जुर्म  

पेपर लीक हत्या के बराबर जुर्म होगा,गहलोत का ऐलान

नरेश राघानी 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक माफिया की कमर तोड़ने की दिशा में आज बड़ा ऐलान किया है। राजस्थान में अब पेपर लीक में दोषी साबित होने वाले अपराधियों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया जाएगा। सीएम गहलोत ने इस संबंध में इसी सत्र में बिल विधानसभा में पेश करने का ऐलान किया है। सीएम ने मुख्य सचिव को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो राजस्थान देश का ऐसा पहला प्रदेश बन जायेगा जहां पेपर लीक को लेकर सख्त कानून होगा।

राजस्थान में अब पेपर लीक का अपराध हत्या के बराबर जुर्म माना जाएगा। गहलोत सरकार पेपर लीक माफिया की कमर तोड़ने के मकसद से विधानसभा के इसी सत्र में इसका बिल पेश करेगी। पेपर लीक में दोषी पाये जाने पर अपराधी को पूरी जिंदगी जेल में गुजारनी होगी। पेपर लीक के मामलों ने कई राज्यों की सरकारों की छवि धूमिल की है। इसने सरकारों के विकास कार्यों पर खूब पानी फेरा है। काबिल युवाओं की जगह ना काबिल लोगों ने नौकरियां हथिया कर पूरे सिस्टम को ठेंगा दिया।

सरकार ने इसे हत्या के बराबर जुर्म की संज्ञा दी है।

उसके बाद अब कहीं जाकर राजस्थान सरकार ने ऐसे मामलों से सबक सीखा है। पेपर लीक माफिया के खिलाफ जब बुलडोजर और संपति जब्त करने की कार्रवाई भी बेअसर साबित होती दिखी तो अब सरकार ने इसे हत्या के बराबर जुर्म की संज्ञा दी है। सरकार को उम्मीद है कि नकल और तिकड़म का खेल अब खत्म होगा। नकल कर अफसर और कर्मचारी बनने वाले न अच्छा समाज बना सकते और न ही समाज को सही दिशा दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...