बुधवार, 5 जुलाई 2023

पार्टनर में ये लक्षण हैं, रिलेशनशिप खत्म करें  

पार्टनर में ये लक्षण हैं, रिलेशनशिप खत्म करें  

कविता गर्ग  

किसी भी रिश्ते में प्यार और भरोसा रहना बहुत जरूरी होता है। वहीं अगर रिलेशनशिप की बात करें तो उसमें तो ये दो चीजें बहुत मायने रखती हैं। प्यार और भरोसे की वजह से ही दो लोग एक दूसरे से सालों-साल तक बंधे रहते हैं। वहीं अगर इनमें से किसी भी एक चीज की कमी हो, तो रिश्ते को आगे बढ़ाना एक चुनौती समान लगता है। 

आजकल ये देखा जा रहा है कि मारपीट, लड़ाई-झगड़े, डाइवोर्स के मामले बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इसकी एक वजह ये है कि हम पार्टनर की कुछ आदतों को इग्नोर करते रहते हैं, जो आगे चलकर आपकी पूरी लाइफ पर प्रभाव डालती है तो इन्हें नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल न करें। तो चलिए आज हम आपको कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पार्टनर में नजर आएं, तो ब्रेकअप करने में जरा भी वक्त न लगाएं। 

पार्टनर की इन आदतों तो बिल्कुल भी न करें इग्नोर

बात-बात पर झूठ बोलना

रिलेशनशिप में भरोसा बहुत जरूरी है बल्कि यही रिश्ते की बुनियाद मानी जाती है, लेकिन अगर आपको महसूस होता है कि आपका पार्टनर आपसे बेवजह झूठ बोलता है और आपने कई बार उसे चीटिंग करते पकड़ा भी है, तो फिर रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोई वजह नहीं बाकी ये समझ लीजिए। छोटे-मोटे झूठ कब धोखे की बड़ी वजह बन जाते हैं, पता भी नहीं चलता। बेहतर होगा ऐसे रिलेशनशिप को वहीं खत्म कर दें।

एक्स के बारे में बातें करना

बता दें किसी के साथ रिलेशनशिप में रहना कोई गलत बात नहीं, लेकिन अगर अब वो आपके साथ हैं लेकिन फिर भी अपने एक्स को याद करते रहते हैं या उससे आपकी कंपेरिजन करते रहते हैं, तो इस आदत को भी सहन करने की जरूरत नहीं, क्योंकि आगे चलकर ये रिलेशनशिप को और ज्यादा खराब कर सकती हैं। ऐसे में बेहतर होगा ऐसे रिलेशनशिप से बाहर निकलें।

हर टाइम झगड़ा करना

क्या आपका पार्टनर भी हर छोटी बात को लड़ाई का मुद्दा बना लेता है, तो समझ जाएं कि वो इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहता और आपसे अलग होने के बहाने ढूंढ़ रहा है। हर वक्त होने वाले लडा़ई-झगड़े एक अलग ही तरह की मानसिक परेशानी देते हैं, जिसे लंबे वक्त तक झेलने के बजाय ऐसे व्यक्ति से दूरी बना लेने में ही समझदारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...