शुक्रवार, 23 जून 2023

तेज गेंदबाज फिलिप को गेंदबाजी से निलंबित किया 

तेज गेंदबाज फिलिप को गेंदबाजी से निलंबित किया 

मोमीन मलिक 

वाशिंगटन डीसी। आईसीसी विश्व कप के लिए चल रहे क्वालीफायर मैचों के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट को उस समय जोर का बड़ा झटका लगा है, जब टीम के तेज गेंदबाज काइल फिलिप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। एक्शन को संदिग्ध मानते हुए गेंदबाज को अपना गेंदबाजी एक्शन चेंज करने की सलाह दी गई है। यदि गेंदबाज अपने एक्शन को नहीं बदल पाया तो उसका कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप को रविवार 18 जून को हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अवैध गेंदबाजी एक्शन का उपयोग करते हुए पाया गया था। इसके लिए आईसीसी द्वारा कराई गई जांच के बाद अब अमेरिका के तेज गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि काइले फिलिप ने कैरेबियन के खिलाफ क्वालीफायर मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि निगरानी समिति से जुड़े अफसरों ने 39 रनों की हार के बाद उनके एक्शन की रिपोर्ट को समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है। आईसीसी के इवेंट पैनल ने तेज गेंदबाज के अवैध गेंदबाजी एक्शन का इस्तेमाल करने की शिकायत को सही पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...