गुरुवार, 15 जून 2023

संस्थान और लिमिटेड, कार्यशाला का आयोजन 

संस्थान और लिमिटेड, कार्यशाला का आयोजन 


शिक्षित बेरोजगारी निवारण हेतु कल्याण भारती का बढ़ता कदम

गोपीचंद 

बागपत। राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान हस्तिनापुर उत्तर प्रदेश में कल्याण भारती सेवा संस्थान और nourished टैलेंट प्राइवेट लिमिटिड के संयुक्त तत्वधान में युवाओं को राजगार के अवसर प्रदान करने और उद्योगिक संस्थानों व श्रमिकों के बीच व्यवहारिक संबंधों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने आई.टी.आई. के इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ट्रेड से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षार्थियों औद्योगिक संस्थानों और कर्मचारियों के बीच संबंधों के बीच आपसी संबंधों के व्यवहारिक तालमेल और एक औद्योगिक संस्थानों श्रमिकों की एक दूसरे के प्रति अपेक्षाओं पर चर्चा करते हुए युवाओं का उनके कार्य विषय को लेकर उत्साहवर्धन किया और प्रक्षिक्षण केंद्र के युवाओं का साक्षात्कार कर उनका ओकाया पॉवर व सुपर होज के लिए स्लेक्सन किया और साथ ही सभी को जॉब आफ लेटर दिए। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र संस्थान हस्तनापुर के श्री दीपक गौतम, वह सभी प्रशासनिक स्टाफ मुख्य रूप से सहयोगी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...