शुक्रवार, 30 जून 2023

धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े मिलें, आक्रोश 

धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े मिलें, आक्रोश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। कादरगढ़ गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। थोड़ी ही देर में मंदिर पर इकट्ठा हुई सैकड़ों लोगों की भीड़ ने मांस के टुकड़े को लेकर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। मांस के टुकड़े मिलने और हंगामे की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में मांस के टुकड़ों को वहां से हटाया।

शुक्रवार को शामली जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कादरगढ़ में रहने वाले श्रद्धालु जब सवेरे के समय पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो वहां पर पड़े मिले मांस के टुकड़ों को देखकर अफरा तफरी मच गई। धार्मिक स्थल में मांस के टुकड़े पड़े होने की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

आसपास के गांव के ग्रामीण भी इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। हिंदू समाज के लोगों ने मांस के टुकड़े मिलने को लेकर जोरदार हंगामा किया। हिंदू समाज के लोगों ने धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंके जाने का विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। ग्राम प्रधान प्रदीप राणा की ओर से तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही गांव में पहुंची पुलिस ने हंगामा काट रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और ग्राम प्रधान की सहायता से मंदिर में फेंके गए मांस के टुकड़ों को वहां से हटवाया। ग्राम प्रधान ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...