बुधवार, 28 जून 2023

विदेश दौरे से लौटे अधिकारियों ने नहीं दिया ब्यौरा 

विदेश दौरे से लौटे अधिकारियों ने नहीं दिया ब्यौरा 

श्रीराम मौर्य

देहरादून। विदेश दौरे में दिलचस्पी दिखाने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ताइवान से यूं तो बहुत कुछ सीख कर आए हैं लेकिन अपने सीखे हुए कामों का ब्यौरा आज तक भी शासन को नहीं सौंपा है। जिससे यह कहा जा सके कि उनके सीखे हुए कामों का लाभ राज्य की आवाम को मिल सके।। दरअसल सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च करके स्वास्थ्य विभाग की बड़ी फौज ताइवान दौरे पर गई थी जिसके द्वारा मेडिकल हेल्थ को लेकर तमाम जानकारियां जुटाई गई थी लेकिन वह जानकारियां क्या थी यह आज तक नहीं पता चला।

अब सचिव स्वास्थ्य ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उनके अनुभव का लाभ लेने का दावा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ताइवान से लौटने के बाद टीम के द्वारा सीखे गए कार्यों का लाभ लिया जाएगा। अधिकारियों का विदेश दौरा कोई नई बात नहीं है लेकिन विदेश दौरे पर गए अधिकारी सरकारी खर्च के बावजूद भी सरकार को लाभ पहुंचाने में नाकाम ही साबित हुए हैं इस बार डॉक्टरों से यह उम्मीद जरूर की जा रही थी कि वह विदेश के हेल्थ सिस्टम को देखकर राज्य में नए आयाम स्थापित करेंगे लेकिन अभी तक एक भी मामला ऐसा देखने को नहीं मिला, जिसको लेकर सरकारी पैसे की बर्बादी का आरोप भी लगने लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...