बुधवार, 7 जून 2023

अली ने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया 

अली ने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने अब टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान कर दिया है। वर्ष 2021 में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने का ऐलान करने वाले ऑल राउंडर की वापसी की पुष्टि क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। बुधवार को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान कर दिया है। वर्ष 2021 के दौरान क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑल राउंडर मोईन अली की टेस्ट में वापसी की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है।

क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली की वापसी करने की हामी भरी है और इसी वजह से मोईन अली को अगले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज के दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया है कि ऑलराउंडर मोईन अली को इसी महीने की 16 जून दिन शुक्रवार से एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आरंभ हो रही एशेज सीरिज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। मोईन अली को स्पिनर जैक लीच के स्थान पर टीम में जगह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...