रविवार, 18 जून 2023

रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात पैदा, बिपरजाय

रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात पैदा, बिपरजाय

नरेश राघानी 

जयपुर। गुजरात में तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान राजस्थान के बाड़मेर में भी कहर बरपा रहा है। बाड़मेर ज़िले में चौहटन में अब तक सबसे ज़्यादा बारिश, 10 इंच तक बारिश हुई है। वहीं, जालोर के रानीवाड़ा में 4.3 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज़्यादा बारिश जालोर बाड़मेर और सिरोही में हो रही है। यहां जल भराव और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। 

एनडीआरएफ़ की टीम सिवान में तैनात हैं। बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश होने से राजस्थान के रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। जालोर की रानीवाड़ा में सेना से मदद ली गयी है। तीनों ज़िले गुजरात से लगते हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...