रविवार, 18 जून 2023

3 दिन में 3 भारतीय प्रवासियों की हत्या हुई 

3 दिन में 3 भारतीय प्रवासियों की हत्या हुई 

अखिलेश पांडेय

लंदन। ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। सुरक्षा के लिहाज से ब्रिटेन को सुरक्षित भी माना जाता है लेकिन पिछले तीन दिन वहां भारतीय नागरिकों के काल बनकर आये हैं। पिछले तीन दिनों में वहां तीन भारतीयों की हत्या हो चुकी है। ताजा मामला दक्षिण लंदन का है, जहां केरल के रहने वाले भारतीय मूल के 38 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

वहीं तीन दिन पहले भी चाकू से ही वार कर ब्रिटिश भारतीय किशोर और हैदराबाद से एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अरविंद शशिकुमार की शुक्रवार को साउथेम्प्टन वे में एक आवासीय संपत्ति के बाहर छाती पर चाकू से वार किए जाने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शशिकुमार के रूममेट सलमान सलीम पर हत्या का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम (25) ने झगड़े के बाद शशिकुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और उसे 20 जून को ओल्ड बेली में पेश होने के लिए हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसे 16 जून को रात 1:27 बजे साउथेम्प्टन वे में शशिकुमार को छूरा घोंपे जाने की सूचना मिली। आपातकालीन सेवाओं के प्रयासों के बावजूद, शशिकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...