शनिवार, 22 अप्रैल 2023

ईद के दिन 'रामनवमी' जैसा तनाव पैदा, कोशिश 

ईद के दिन 'रामनवमी' जैसा तनाव पैदा, कोशिश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह ईद के दिन रामनवमी जैसा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहीं हैं। लेकिन देश के मुसलमानों को पता है कि उनके लिए दुनिया में भारत से अच्छा देश, हिन्दू से अच्छा मित्र और श्री नरेन्द्र मोदी से अच्छा नेता कोई नहीं हैं। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां अपने निवास पर ईद मिलन समारोह में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज ईद का दिन है और ईद का मतलब होता है, खुशी। ईद के मौके पर उन्होंने मुल्क की तरक्की की दुआ की है। श्री हुसैन ने सुश्री बनर्जी के देश के बंटवारा होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे बहुसंख्यक हो या अल्पसंख्यक, भारत का संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है।

मुसलमानोें के लिए भारत से अच्छा कोई देश नहीं है, हिन्दू से अच्छा कोई मित्र नहीं है और प्रधानमंत्री श्री माेदी से अच्छा कोई नेता नहीं है। देश में पूरी तरह से अमन, शांति एवं भाईचारा है। उन्होंने कहा, “लेकिन ममता दीदी ईद के दिन, रामनवमी जैसा तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहीं हैं। आपके बयान से देश में कोई बंटवारा नहीं हो सकता है। भारत में किसी को किसी से कोई दिक्कत नहीं है।” उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत एक आदर्श देश है। जहां बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक सभी को समान अधिकार हासिल हैं और भारत के मुसलमान किसी के बरगलाने में आने वाले नहीं हैं। भारत में अक्षय तृतीया और ईद के त्योहार मिल जुल कर मना रहे हैं और एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। भारत सबका साथ सबका विकास के मंत्र से आगे बढ़ रहा है। यहां की मिट्टी में वो ताकत है कि कोई देश को तोड़ ही नहीं सकता।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के नेतृत्व में ईद कितनी शांति एवं हर्षोल्लास से मनायी जा रही है। कहीं कोई अशांति या दंगा नहीं है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के बयान के बारे में पूछे जाने श्री हुसैन ने कहा कि उनके बयानों को अब काेई गंभीरता से नहीं लेता है। जहां तक हमले का सवाल है तो जो भी लोग हमले में शामिल थे, वे कतई बख्शे नहीं जाएंगे। आतंकवादी संगठन अल कायदा के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बारे में जिहाद की धमकी दिये जाने के बारे में कहा कि अलकायदा को समझ लेना चाहिए कि भारत में उसका बीज तक नहीं पनप सकता है। क्योंकि देश में जो मुसलमान रह रहे हैं, वे द्विराष्ट्र के सिद्धांत को खारिज करके यहां अमन चैन भाईचारे से रह रहे हैं।

यहां रामनवमी एवं हनुमान जयंती पर भी मुसलमान हिन्दू श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाते हैं। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अतीक अहमद के हत्यारे को गोडसे की औलाद बताये जाने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि श्री ओवैसी आखिर किसकी तुलना महात्मा गांधी से करने की कोशिश कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...