मंगलवार, 23 अगस्त 2022

शामली: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगबाजी

शामली: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगबाजी 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने जनहित व समाजहित के लिए यह आवाज उठाई है, जो इस प्रकार है। दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डुडा अधिकारी प्रदीप कान्त से चर्चा की। बताया, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कुछ प्राइवेट लड़के ठगबाजी कर रहे। यह लड़के आवास पात्र की जानकारी हासिल करके उसके निवास स्थान पर जाकर कहते की आपका नाम लिस्ट मे आ गया है ओर अगर आपने कुछ खर्च नही किया तो आपका आवास कैंसिल हो जाएगा। आवास पात्र इधर-उधर से पैसा उधार लेकर उसकी जेब मे डालना मजबूरी हो गई है। यह ठगबाज बाक़ायदा अपना नाम व फोन नंबर देकर जाते है। वह फोन कुछ दिनो तक मिलता है, उसके बाद बन्द हो जाता है। यह लडके 10 हजार रुपए की मांग करते है, मगर 5 हजार में मान जाते है। गरीब महिला की एक आस लगी रहती है कि मेरा भी एक पक्का मकान हो ?

उस गरीब पात्र को कुछ लोग कहते है, कि तूने रिश्वत क्यो दी ?

आरे भाई यह अपना भारत देश है, यहा कोई भी काम बीना रिश्वत के नही होता है। कहने का तात्पर्य यह है की आवास पात्र इधर से लुट गया ओर अपनी खुद की आस ओर विश्वास से भी लूट गया है, अब जाए तो जाए कहा। इसी विषय पर बडी गम्भीरतापूर्वक बात हुई है अधिकारी महोदय से और जिन पात्रो की आवास किस्त अभी रूक रही है, वो भी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए। क्योकि पात्र किराए के मकान मे रहकर उसकी जमा पंजी की भी हानी हो रही है।

क्योंकि, आज रोज़गार बिल्कुल खत्म हो गया है और प्रदीप कान्त ने कहा कि मै खुद अखबार मे भी निकलवा चुका हूं। कभी किसी को भी पैसा नही दो, अगर कोई मांगता है, तो मुझे बताओ मे कानूनी कार्रवाई कराऊंगा। मैं पहले भी एफआईआर दर्ज करा चुका हूं, उसके बाद भी लोग नही मानते है और यह भी कहा, कि आपकी टीम ऐसे ठगबाजो पर नजर बनाए रखे, जो गरीब आवास पात्रो के साथ ऐसी ठगबाजी करके पैसा ऐठने का काम कर रहे है। दीपक सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद झझोट, जिला सचिव अरिफ, एडवोकेट जिला सचिव अकबर अन्सारी, जिला सचिव महाबीर सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी संदीप शर्मा, जिला सचिव राहुल शर्मा, जिला सचिव विशाल झझोट, खुर्शीद, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...