शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

समुद्र के बीचों-बीच फंसा जहाज, 22 को निकाला

समुद्र के बीचों-बीच फंसा जहाज, 22 को निकाला    

अखिलेश पांडेय     

वाशिंगटन डीसी। पोर्श लेम्बोर्गिनी और ऑडी  सहित वोक्सवैगन ग्रुप की हजारों लग्जरी कारों को ले जा रहे एक मालवाहक जहाज समुद्र के बीचों-बीच फंस गया है। दरअसल, अटलांटिक महासागर में अजोरेस द्वीप समूह के पास ये मालवाहक जहाज आग लगने की वजह से फंसा है। जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। वहीं, जहाज को समुद्र में बिना किसी क्रू मेंबर्स के जहाज को छोड़ दिया गया है। द फेलिसिटी ऐस’ नाम का जहाज अमेरिकी राज्य रोड आइलैंड में डेविसविले बंदरगाह की ओर जा रहा था।

इस दौरान ही इसमें आग लग गई। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक बयान में नौसेना के हवाले से कहा कि क्रू मेंबर्स को पुर्तगाली नौसेना और वायुसेना द्वारा एक स्थानीय होटल में ले जाया गया। सुरक्षा बलों को बचाव प्रयास में मदद के लिए तैनात किया गया था। ब्लूमबर्ग ने वोक्सवैगन के यूएस ऑपरेशंस से एक इंटरनल ईमेल का हवाला देते हुए बताया कि जहाज पर 3,965 वोक्सवैगन एजी वाहन मौजूद हैं। ईमेल में आगे कहा गया कि वोक्सवैगन का हेडक्वार्टर जर्मनी के वोल्फ्सबर्ग में स्थित है। कंपनी अपने वोक्सवैगन ब्रांड के साथ-साथ पोर्श, ऑडी और लेम्बोर्गिनी का निर्माण करती है। ये चार तरह की कारें आग लगने के दौरान जहाज में मौजूद थीं। उन कारों में से 100 से अधिक GTI, Golf R और ID.4 मॉडल के साथ टेक्सास में पोर्ट ऑफ ह्यूस्टन के लिए जा रहे थे। पोर्श के प्रवक्ता ल्यूक वांडेजांडे ने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि आग लगने के समय उसके लगभग 1,100 वाहन फेलिसिटी ऐस में सवार थे।

ल्यूक वांडेजांडे ने कहा कि घटना से प्रभावित ग्राहकों को उनके ऑटोमोबाइल डीलर संपर्क कर रहे हैं। वांडेजांडे ने कहा कि हमारे लिए फिलहाल राहत की बात ये है कि मर्चेंट शिप फेलिसिटी ऐस के 22 क्रू मेंबर्स सुरक्षित और स्वस्थ हैं। कंपनी के कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कार्गो में उसकी कस्टम करवाई गई पोर्श कार थी। इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। लेम्बोर्गिनी की अमेरिकी ब्रांच के एक प्रवक्ता ने कंपनी की कारों की संख्या और कौन से मॉडल प्रभावित हुए, इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेकिन कहा कि वे घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए शिपिंग कंपनी के संपर्क में हैं। ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी की गाड़ियां इस तरह के बीच समंदर में फंस गई हैं। 2019 में जब ग्रांडे अमेरिका जहाज में आग लगी और वह डूब गया, तो ऑडी और पोर्श सहित 2,000 से अधिक लग्जरी कारें इसके साथ डूब गई थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...