मंगलवार, 18 जनवरी 2022

570 तकनीकी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन

570 तकनीकी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन     
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वेस्टर्न रीजन मार्केटिंग डिवीजन के तहत 570 तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे एलओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 15 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। उम्मीदवार इस लिंक पर जाके सीधे कर सकते हैं आवेदन। इच्छुक लोग इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 570 पदों को भरा जाएगा।
1. ट्रेड अपरेंटिस – एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक आईटीआई होना चाहिए।
2. तकनीशियन अपरेंटिस – मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 साल का डिप्लोमा (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए।
3. ट्रेड अपरेंटिस-अकाउंटेंट: न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक ग्रेजुएट (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए।
4. ट्रेड अपरेंटिस – डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स): 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ‘डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

भारत: 24 घंटे में 2,38,018 नए मामलें सामने आए

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या आए रोज बढ़ती जा रही है। हालांकि, नए कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार बीते 24 घंटे में कुछ धीमी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,38,018 केस दर्ज किए गए। जो कि उससे एक दिन पहले की तुलना में 20,071 कम रहे। साथ ही कल 1,57,421 लोग ठीक भी हुए और 310 मौतें हुईं। भारत अब उन 10 देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना है कि, यहां अभी 17,36,628 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें कल से 8.31% की वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 14.43% है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 8,891 संक्रमित मिले हैं। अगर यह संख्या देखी जाए तो इससे स्पष्ट होता है कि हमारे यहां ओमिक्रॉन का प्रकोप बाकी देशों के मुकाबले बहुत कम है। यह अच्छी बात है।

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देशभर में अब तक लोगों को कुल 158.04 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। यहां रोज लाखों लोगों को डोज लगाए जा रहे हैं। हालांकि, कोरोना वैक्सीनेटेड पर्संस को भी हो रहा है। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगू देशम पार्टी के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में मुंबई में 35 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं, मुंबई पुलिस में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,341 है।

छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में कल 4574 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5396 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कुल 10 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1064290 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1018666 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31960 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13664 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 38 हजार 064 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है। मंगलवार को प्रदेश भर में हुए 38 हजार 064 सैंपलों की जांच में से 4574 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कल राज्य में 17 जनवरी को जिला बलरामपुर में 50, सुकमा में 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए। 17 जनवरी को जिला बलरामपुर, दंतेवाडा, बस्तर, मुंगेली, कबीरधाम एवं बीजापुर में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही।

इनफिनिक्स ने लॉन्च किया 'इनबुक एक्स 2' लैपटॉप

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। इनफिनिक्स कंपनी ने 'इनबुक एक्स 2' लैपटॉप दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में चोरी-छिपे लॉन्च किया है। नोटबुक मूल 'इनबुक एक्स 1' के उत्तराधिकारी के रूप में आ गया है। जिसे अक्टूबर 2021 में वापस घोषित किया गया था। लैपटॉप काफी हल्का है। इसको एक हाथ के सहारे भी चलाया जा सकता है। लैपटॉप में 14-इंच की स्क्रीन, 11 घंटे तक लगातार चलने वाली बैटरी और डुअल एलईडी वेब कैम है। आइए जानते हैं 'इनबुक एक्स 2' की कीमत और फीचर्स। 'इनबुक एक्स 2' को सबसे पहले इंडोनेशिया, थाईलैंड और मिस्र जैसे बाजारों में 22 जनवरी से जारी किया जाएगा। जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है। एक्स 2 लाल, नीले, ग्रे और हरे जैसे रंगों में आएगा।

'इनबुक एक्स 2' का वजन केवल 1.24 किलो ग्राम है और यह 14.8 मिलीमीटर की स्लिम प्रोफाइल को स्पोर्ट करता है। डिवाइस में 14 इंच का आईपीएस पैनल है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन, 300 निट्स ब्राइटनेस, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर गैमिट ​​और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। नोटबुक विंडोज 11 होम वर्जन पर चलता है।

सब इंस्पेक्टर के 647 पदों पर भर्ती, आवेदन किए
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 647 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदक का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा।
सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 40 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। सिलेक्टेड कैंडिडेट को भत्तों का भी लाभ मिलेगा। कैंडिडेट सी पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।योग्यता : आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। कैंडिडेट की आयु सीमा 1 अगस्त, 2021 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। 1 अगस्त, 2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस : कैंडिडेट का चयन पांच चरणों के अनुसार किया जाएगा। पहले चरण में उसके अब तक के सर्विस रिकाॅर्ड को देखा जाएगा। दूसरे चरण में रिटन एग्जाम देना होगा। तीसरे चरण में उम्मीदवार का फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट होगा। इसके बाद चौथे चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और अंत में कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होने के बाद योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

सोने पर आयात शुल्क 4 प्रतिशत करने का आग्रह किया

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने आगामी आम बजट के लिए अपनी सिफारिशों में सरकार से सोने पर आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही परिषद ने इस क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज देने की मांग भी की। जीजेईपीसी ने अपनी बजट पूर्व सिफारिशों में कटे और पॉलिश किए गए हीरों और रत्नों पर आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। परिषद ने एक बयान में कहा कि, अगर (सोना को) चार प्रतिशत शुल्क दर पर आयात किया जाता है… तो 500 करोड़ रुपये के बजाय 225 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी ही अवरुद्ध होगी। इसके अलावा परिषद ने मुंबई के विशेष अधिसूचित क्षेत्र में कच्चे हीरों की बिक्री के लिए कराधान प्रावधानों में संशोधन, अंतरराष्ट्रीय हीरा नीलामियों के लिए ऑनलाइन समानीकरण उपकर पर स्पष्टीकरण और सेज इकाइयों के लिए सनसेट क्लॉज का विस्तार जैसे सुझाव भी दिए।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि भारत रत्न और आभूषण का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक है, जिसकी वैश्विक रत्न और आभूषण निर्यात में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि, हम इस क्षेत्र के लिए (चालू वित्त वर्ष में) 41 अरब अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य हासिल करेंगे। अब हमने भारत की आजादी के शताब्दी वर्ष में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। इस क्रम में हम सरकार से अपील करते हैं कि आगामी आम बजट में इस क्षेत्र के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने का एकमात्र तरीका नीतिगत सुधार है, जो हमें वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...