बुधवार, 28 अप्रैल 2021

चौथें चरण में सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान होगा

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को दस लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक मतदान होगा। जिसमे 10 लाख 42 हजार 178 मतदाता लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि 1733 बूथों पर 1519 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएगी। इसमें 26 जिला पंचायत 654 क्षेत्र पंचायत 451 प्रधान 5871 सदस्यों का चुनाव होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 451मतदान केंद्रों में 230 अति संवेदनशील 161 संवेदनशील 170 सामान केंद्रों पर तीन कंपनी पीएसी 296 दरोगा 491 हेड कांस्टेबल 2142 सिपाही 2890 होमगार्ड 700 चौकीदार 3 अपर पुलिस अधीक्षक और 15 सीओ 10 उपजिलाधिकारीयों को लगाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट समय-समय पर पोलिंग बूथों की जांच करते रहेंगे मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सीयूजी नंबर जारी किया गया है यदि किसी प्रकार की गलत सूचना  मतदान केंद्रों से दी गई तो सूचना देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम में  सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल और जोनल मजिस्ट्रेट पहुंच कर मामले की छानबीन कर सकुशल मतदान संपन्न कराएंगे।
उज्ज्वल केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...