शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बुलंदशहर। बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 16 लोग का अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से कई हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में बीती रात नौ लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति से शराब खरीदी और सभी ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। देर रात में गांव के सतीश (35), कलुआ (40), रंजीत (41) और सुखपाल (60) की हालत बिगड़ने शुरू हो गई। परिजन चारों को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चारों ने दम तोड़ दिया वहीं शराब पीने वाले पांच लोगों को भी आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शराब का सेवन करने वालों में आठ अन्य गांव के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी विभाग की टीम भी ग्राम जीत गड़ी में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज सुबह मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं 16 लोगों की हालत खराब है। जिनको सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने डीएम एसएसपी के सामने पुलिस की मिलीभगत से गांव में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। डीएम ने स्वीकार किया कि इस धंधे में गांव के ही कुलदीप का नाम सामने आया है। उसके घर की तलाशी से मिस इंडिया मार्का शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता शराब पीने से बीमार लोगों की जान बचाना है इसी उद्देश्य से 16 लोगों को आसपास के निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अवैध शराब बिक्री में प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही मानते हुए सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी चौकी इंचार्ज अनोखे पुरी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मरने वाले चारों ग्रामीणों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव में ही कैंप कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...